रानी मुखर्जी की फैमिली कानूनी ड्रामा फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ आज यानी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बीते दिनों फिल्म की स्क्रीनिंग में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा से लेकर शाहरुख खान समेत कई स्टार्स ने मिसेज चटर्जी यानी रानी की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड है, जिसमें रानी मुखर्जी ने देबिका चटर्जी का रोल प्ले किया है। रानी के अलावा नीना गुप्ता, जिम सरभ ने भी इस फिल्म में अहम रोल प्ले किया है। फिल्म की रिलीज के साथ अब मेकर्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम, मूवीरुलज और अन्य टोरेंट साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इस फिल्म को कोई भी इन साइट्स से फुल एचडी प्रिंट में फ्री में डाउनलोड कर सकता है।
ऐसे में फिल्म ऑनलाइन लीक होने से अब रानी की फिल्म की कमाई को झटका लग सकता है। जाहिर है कि ‘बंटी और बबली 2’ में सैफ अली खान के साथ नजर आईं रानी मुखर्जी लंबे समय के बाद इस फिल्म में दिखाई दी हैं। इसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। करण जौहर ने तो इसे रानी की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा है। वहीं रेखा ने कहा ये फिल्म दुनिया को देखनी चाहिए कि मदर इंडिया क्या है।
बता दें कि ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को आशिमा चिब्बर ने डायरेक्ट किया है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में रानी ने देबिका चटर्जी का रोल प्ले किया है। वह नार्वे में अपने बच्चों के साथ काफी खुश हैं लेकिन उसकी जिंदगी में उस वक्त मुश्किलों से भर जाती है जब नार्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विस उससे उसके बच्चे छिन लेती है। देबिका पर अपने बच्चों की सही देखभाल ना करने का आरोप लगाया जाता है। इसके बाद वह अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.