समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग फिर से उठाई है.
अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि रामराज्य और समाजवाद तभी संभव है, जब जातिगत जनगणना हो. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास संभव हो पाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘जातीय जनगणना से ही भाईचारा आएगा, जातीय जनगणना से ही भेदभाव खत्म होगा, जातीय जनगणना से ही लोकतंत्र मजबूत होगा. जातीय जनगणना से ही समाजवाद आएगा. जातीय जनगणना से ही रामराज्य आएगा.’’
फ़िलहाल, बिहार में 15 अप्रैल से जातिगत सर्वे का दूसरा चरण चल रहा है, जो 15 मई तक चलेगा.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट में बिहार के जातीय सर्वे को चुनौती दी गई है. इस पर 28 अप्रैल को सुनवाई होनी है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.