रमीज रजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से निकाला

SPORTS

रमीज रजा बोर्ड के 36वें चैयरमैन थे, जिन्हें 27 अगस्त 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने अध्यक्ष बनाया था। रमीज अपने कार्यकाल में सबसे अधिक भारत पर गलत बयानों को लेकर चर्चा में रहे। रोचक बात यह है कि जब उन्हें चीफ बनाया जा रहा था तो कई पूर्व क्रिकेटर इसका विरोध कर रहे थे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज कहा था कि रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का प्रमुख नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत के पक्ष में बोलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके उन्होंने पूर्व पीएम इमरान को पत्र भी लिखा था।

रमीज रजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लीड करने वाले सिर्फ चौथे इंटरनेशनल क्रिकेटर थे। उनसे पहले अब्दुल हफीज कारदर (1972-1977), जावेद बुरकी (1994-1977) और एजाज बट्ट (2008-2011) यह पद संभाल चुके हैं। बतौर क्रिकेटर रमीज रजा ने 255 इंटरनेशनल मैच में 8,674 रन बनाए हैं। 60 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेटर ने लंबे समय तक क्रिकेट कमेंटरी भी की।

Compiled: up18 News