आदिपुरुष के किरदारों और VFX की रामायण फेम सीता और लक्ष्मण ने की आलोचना

Entertainment

किरदार मुगल जैसा नहीं दिखना चाहिए

रामायण में मां सीता का किरदार निभाकर हर घर में मशहूर हुई दीपिका चिखलिया ने कहा ‘फिल्म का किरदार ऑडियन्स के लिए अपीलिंग होना चाहिए. अगर किरदार श्रीलंका से है तो वह मुगल जैसा नहीं दिखना चाहिए. मुझे ज्यादा समझ नहीं आ रहा है क्योंकि टीजर में हम उन्हें 30 सेकेंड से ज्यादा नहीं देख पाए हैं लेकिन वह अलग दिखे हैं. मैं इस बात से सहमत हूं कि समय बदल चुका है और वीएफएक्स एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन तभी तक जब तक लोगों की भावनाएं आहत ना हों. ये सिर्फ टीजर है, इस पर अभी से बोलना फिल्म के साथ न्याय नहीं होगा. अगर मैं उन्हें रामानंद सागर की रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी से उन्हें कनेक्ट करुंगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा लेकिन मुझे लगता है हर एक्टर के पास इतनी लिबर्टी होनी चाहिए कि वह अपने किरदार को अपने मुताबिक दिखा सके.’

किरदारों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ ना हो- लक्ष्मण

एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए सुनील लहरी ऊर्फ लक्ष्मण ने कहा है कि ‘रामायण और राम के लुक पर किसी का कॉपीराइट नहीं है. हमारे पास भगवान राम की कोई फोटो नहीं है. इस कारण उनके लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि फिल्म रिलीज होने से पहले हमें इसे लेकर कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए.

फिल्म के मेकर्स की अपनी एक अलग राय होती है, लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि मेकर्स दूसरों की कॉपी न करें और किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे. अगर किरदारों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ होता है तो यह अच्छा नहीं होगा. रामायण से लोग बहुत कुछ सीखते हैं. ऐसे में उनके इमोशन के साथ नहीं खेलना चाहिए.’

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.