अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार 22 जनवरी को होने जा रही है। अयोध्या में राम मंदिर के पूरे होने और उत्तर प्रदेश सरकार के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए उठाए गए दूसरे कदमों से फाइनेंशियल ईयर 2025 में राज्य को 20,000 से 25,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होने का अनुमान है। एसबीआई के रिसर्चर्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के बजट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2024 में उसका टैक्स रेवेन्यू 2.5 लाख करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है। एसबीआई के रिसर्चर्स के मुताबिक साल 2022 की तुलना में वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश में टूरिस्ट स्पेंडिंग यानी पर्यटकों द्वारा किया गया खर्च करीब दोगुना होने का अनुमान है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या में राम मंदिर का काम पूरा होने और उत्तर प्रदेश सरकार के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए उठाए गए दूसरे कदमों से इस साल के अंत तक राज्य में टूरिस्ट स्पेंडिंग चार लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच सकता है। साल 2022 में उत्तर प्रदेश में घरेलू पर्यटकों ने 2.2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे जबकि विदेशी पर्यटकों ने 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
साल 2022 में 32 करोड़ घरेलू पर्यटक उत्तर प्रदेश आए जो उससे पिछले साल की तुलना में करीब 200% अधिक हैं। अयोध्या में 2022 में रेकॉर्ड 2.21 करोड़ पर्यटक आए। राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है।
यूपी की तारीफ
एसबीआई रिपोर्ट में आर्थिक और सामाजिक-आर्थिक मानकों पर उत्तर प्रदेश के प्रयासों की सराहना की गई है। इनमें महिला श्रम बल की हिस्सेदारी और इनोवेशन तथा एक्सपोर्ट में तेजी शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2028 में भारत की इकॉनमी पांच ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगी और उत्तर प्रदेश की जीडीपी 500 अरब डॉलर को पार कर जाएगी।
फाइनेंशियल ईयर 2024 में उत्तर प्रदेश का स्टेट जीडीपी 24.4 लाख करोड़ रुपये यानी 298 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2028 तक देश की जीडीपी में वेटेज के मामले में यूपी दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा और इसकी जीडीपी नॉर्वे के ऊपर पहुंच जाएगी।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.