सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। बता दें कि हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम चरित मानस को लेकर एक बयान दिया था। अब ओम प्रकाश राजभर ने उनके इस बयान को लेकर कहा कि उन्होने ऐसा बयान इसलिए दिया क्योंकि वह चर्चा में बने रहना चाहते हैं। गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम चरित मानस को ‘बकवास’ बताया था। जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था।
पांच साल भगवान राम के नाम पर मलाई काटी
ओम प्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला करते हुए कहा “पांच साल तक भगवान राम के नाम पर मलाई काटी लेकिन पांच साल बाद जब देखा कि अब करवट बदल लें, तो सत्ता के लालच में पार्टी बदल ली, यह सत्ता के लिए लड़ते हैं, समाज के हक-अधिकार के लिए नहीं बोलते हैं”
राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होने आगे कहा कि कोई पूछ नहीं रहा है इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं, उन्होने कहा कि स्वामी जी चार बार बीएसपी में मंत्री रहे, उस दौरान इन्हें धर्म याद नहीं आया, ना पिछड़ा-दलित याद आया, ना रामचरितमानस याद आया, जब देखा कि बसपा की सत्ता जा रही है तो पार्टी बदल ली, यही सत्ता का लालच है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.