पाकिस्तान के खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मिलने वाली रकम से खुश नहीं हैं और उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से मना कर दिया है. ये सब तब हो रहा जब एशिया कप में कुछ ही दिन बाकी है और पाकिस्तान इसका मेजबान है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के खिलाफ आवाज उठाई है. खिलाड़ियों ने ये विद्रोह उनको मिलने वाली सैलरी के लिए किया है.
पाकिस्तान-ए टीम एशिया कप की विजेता बनी. वहीं सीनियर टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है और टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस टीम ने पहला टेस्ट जीत लिया है और दूसरा टेस्ट खेल रही है.
चेयरमैन जका अशरफ से करेंगे बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम जब श्रीलंका दौरे से वापस लौटेगी तो वह पीसीबी के नए चेयरमैन जका अशरफ से मुलाकात करेगी. इस बैठक में बाबर आजम की टीम अपने वेतन में इजाफे की बात करेगी. इसके अलावा टीम अपने और अपने परिवार के लिए इंश्योरेंस की भी डिमांड रखेगी. इतना ही नहीं खिलाड़ी अपने बच्चों के लिए एजुकेशन पॉलिसी और आईसीसी इवेंट्स में मिलने वाली रकम में हिस्सेदारी की मांग करेंगे.
– ऐजेंसी