रेलवे ने बताया, ख़राब मौसम के कारण 260 से अधिक ट्रेनें रद्द

National

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, “कुल 267 ट्रेनें जिनमें 82 एक्सप्रेस गाड़ियां, 140 पैसेंजर ट्रेन और 40 उपनगरीय ट्रेनें शामिल हैं, रद्द की गई हैं.”

रविवार को ख़राब मौसम के कारण 335 ट्रेनों पर असर पड़ा था.

इनमें 88 ट्रेनें रद्द की गई थीं, 31 गाड़ियों का रूट बदला गया और 33 गाड़ियों को किसी रूट विशेष के लिए रद्द किया गया.

सोमवार को आगरा और बठिण्डा में दृश्यता का स्तर ज़ीरो किलोमीटर रह गया जबकि पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, भिवानी, सफ़दरजंग, रिज, गंगानगर, वाराणसी, फुरसतगंज और भागलपुर में दृश्यता स्तर 25 मीटर रह गया था.

हिसार, करनाल, पालम, मेरठ, लखनऊ, बहराइच और पटना में दृश्यता स्तर 50 मीटर दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के कार्यालय के मुताबिक़ अगर दृश्यता का स्तर शून्य से 50 मीटर हो तो उसे ‘बेहद सघन कोहरे’ के अंतर्गत रखा जाता है.

Compiled: up18 News