राहुल द्रविड़ ने किया सपरिवार ताजमहल का दीदार, सुरक्षाकर्मियों के साथ खिंचाई फोटो

City/ state SPORTS

आगरा: रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए परिवार के साथ ताजमहल पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ ताजमहल का भ्रमण किया। इस दौरान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को देखकर पर्यटक उत्साहित दिखे और उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पर्यटकों को उनके पास जाने नहीं दिया। इससे दूर से ही पर्यटक सेल्फी के माध्यम से अपने मोबाइल में अपने साथ उन्हें कैद करने लगे। एक दिन पहले राहुल द्रविड़ शनिवार को फतेहपुर सीकरी गए थे। बता दें कि राहुल द्रविड़ परिवार के साथ दो दिन के दौरे पर हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ रविवार को परिवार सहित ताजमहल पहुंचे। स्मारक के भ्रमण के साथ ताजमहल की नक्काशी के बारे में उन्होंने जानकारी ली। मोहब्बत की निशानी ताजमहल को उन्होंने बेमिसाल बताया, साथ ही इन पलों को कैद करने के लिए परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाये।

इससे पूर्व शनिवार को फतेहपुर सीकरी में भ्रमण करने के साथ उन्होंने सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में सजदा किया था। चादरपोशी कर उन्होंने मन्नत का धागा बांधा था। उनके साथ उनकी पत्नी विजेता और बेटे समित व अन्वय थे।

स्मारक के इतिहास, वास्तुकला आदि के बारे में उन्होंने गाइड दिनेश गोला से जानकारी की। द्रविड़ ने दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, चौपड़, आंख मिचौली, खजाना महल, ज्योतिष छतरी, मदरसा, टर्की सुल्ताना, अनूप तालाब, पंच महल, बीरबल पैलेस, अस्तबल, जोधाबाई पैलेस, बुलंद दरवाजा आदि का भ्रमण किया। करीब डेढ़ घंटे तक वह स्मारक में रुके। परिवार के साथ उन्होंने फोटोग्राफी भी कराई। इस दौरान खेल प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे।

सुरक्षाकर्मियों ने खिंचाई फोटो

राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं बल्कि वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी हैं। उनके ताजमहल भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात इन बेहतरीन वालों को यादगार बनाने के लिए उन्होंने ने भी राहुल द्रविड़ के साथ फोटो खिंचवाये जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.