राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को हुआ तगड़ा मुनाफा

Business

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी

रिटेल श्रृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी परिचालन से कुल आय 20.57 प्रतिशत बढ़कर 10,594.11 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 8,786.45 करोड़ रुपये थी।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल व्यय 10,002.21 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही के 8,210.13 करोड़ रुपये से 21.82 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की मार्च तिमाही में 20.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल आय 10,627.18 करोड़ रुपये रही।

नेट प्रॉफिट बढ़ा

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 59.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,378.34 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,492.40 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 2021-22 से 38.3 प्रतिशत वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2022-23 में 42,839.56 करोड़ रुपये रही।डी-मार्ट के स्टोर की कुल संख्या 31 मार्च, 2023 तक 324 थी।

शेयरों में आ सकता है उछाल

कंपनी के नतीजे अच्छे आने से अब निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

Compiled: up18 News