आगरा। एफएएफएम, एफमेक और सीसीएलए के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को होटल हॉलिडे इन में ‘आगरा फुटवियर काॅन्क्लेव’ का आयोजन किया गया। कॉन्क्लेव का उद्घाटन एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली, मुख्य संरक्षक विनोद कत्याल, उपाध्यक्ष मनीष लूथरा, इफ्कोमा के महासचिव दीपक मनचंदा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
तीन विशेष सत्रों में वक्ताओं ने रखे विचार
कॉन्क्लेव में तीन विशेष सत्र आयोजित किये गए जिनमें वक्ताओं ने अपनी बात रखी, पहला सत्र जीआई टैग पर केंद्रित रहा, जिसमें विषेशज्ञों ने आगरा के लेदर फुटवियर को मिले जीआई टैग से भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित किया। दूसरे सत्र में ई-कॉमर्स पर रहा, जिसमें दिल्ली से आये पेनलिस्ट ने ऑनलाइन बाजार से जुड़े तमाम तथ्य उजागर किये। वहीं अंतिम व तीसरे सत्र में चाइना प्लस वन पर वक्ताओं ने स्वयं को दुनियाँ के बाजार में चाइना के विकल्प कैसे बना सकते हैं इस पर नीतिगत विचार रखे। दिल्ली से आये धर्मेंद्र गुप्ता, निखिल ऋषि, श्रुति कौल, निकिता मगन, हितेश भारद्वाज आदि मुख्य वत्ता के रूप में शामिल हुए।
इस मौके पर एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि साझा प्रयासों से ही आगरा जूता उद्योग का विश्व विजेता बन सकता है, वहीं एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने इसके लिए राणनीतिक कदम उठाए जाने की जरुरत पर जोर दिया। स्लीन इंडिया के निशेष अग्रवाल ने आगरा में शुरू हुई अपनी पहली बीआईएस टेस्टिंग लैब के विषय में जानकारी दी। वहीं रेंकल और सन कंसल्टेंटस ने बीआईएस से जुड़ी तमाम भ्रांतियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से दूर किया।
कॉन्क्लेव में जूता उद्योग से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को फुटवियर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इनको मिला अवार्ड
• लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार- अनिल मगन, श्रॉफ ग्रुप
• प्राइड ऑफ फुटवियर इंडस्ट्री – पूरन डावर, डावर फुटवियर
• एक्सीलेंस इन फुटवियर एक्सपोर्ट – गोपाल गुप्ता, गुप्ता एचसीओवरसीज
• ऑल राउंडर ऑफ आगरा फुटवियर इंडस्ट्री – कलीम अहमद
• कंस्स्टिेंट ट्रेडर ऑफ दसक – बीके शूज, अशोक मिड्ढा, सुभाष मिड्ढा, जीतेन्द्र मिड्ढा
• इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर – दिनेश माहेश्वरी
• मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर- केप्स ओवरसीज, सुमित कपूर, अमित कपूर
• डिजाइन एक्सीलेंस अवार्ड- संजीव इलाहाबादी, फीट केयर
• ई.कॉमर्स अवार्ड- रोहिल अग्रवाल, रोहिल पॉलिमर्स
• इमर्जिंग ब्रांड ऑफ द ईयर- चंदर पोपटानी, हिट्ज़
• वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर- श्रुति कौल,
• मास्टर इन ओपन फुटवियर -नवनीत सचदेवा, शूलेंड एंटरप्राइजेज
लाफ्टर शो में खूब छूटे हंसी के फव्वारे
कॉन्क्लेव में लाफ्टर शो का आयोजन भी हुआ जिसने माहौल खुशनुमा बना दिया। टीवी शो वाह-वाह क्या बात है फेम हास्य कवि पवन आगरी और बॉलीवुड अभिनेत्री और कवयित्री बलजीत कौर ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को खूब हंसाया।
इस मौके पर अलर्ट सोल के चंद्र मोहन सचदेवा, वासन ग्रुप के प्रदीप वासन, समीर ढींगरा, दीपक पोपटानी, चंदर दौलतानी, अभिषेक रल्ली, संकल्प रल्ली, सुमित कपूर और संजय आहूजा मौजूद रहे।
अतिथियों का स्वागत एफएएफएम के कोषाध्यक्ष राजेंद्र मगन व तरूण महाजन ने किया। आयोजन का प्रबंधन सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा और डॉ. आरएन शर्मा ने किया। संचालन विकास बग्गा और नकुल मनचंदा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एफएएफएम के सचिव संचित मुंजाल ने किया।