सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं, उद्यान-कृषि मंत्री ने किसानों से किया संवाद

स्थानीय समाचार

आगरा। भारत सरकार और राज्य सरकार के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों एवं जन सामान्य को उपलब्ध कराते हुए आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करायें। इस आशय के निर्देश  उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0  दिनेश प्रताप सिंह ने  सर्किटहाउस पर सोमवार को हुई बैठक में दिए।

बैठक में उद्यान विभाग एवं मण्डी के अधिकारियों द्वारा जनपद में संचालित विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय उद्यान सर्किट हाउस परिसर में पारिजात पौधे का रोपण किया। इस मौके पर विधायक डा. धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे।

विभागीय अधिकारियों को  बैठक के बाद उन्होंने राजकीय उद्यान शाहजहां गार्डन स्थित नवगृह वाटिका एवं नक्षत्र वाटिका का निरीक्षण किया ।

नक्षत्र वाटिका में अर्जुन के वृक्ष का रोपण करते हुए गोल्फकार्ट से सम्पूर्ण शाहजहां गार्डन एवं राजकीय उद्यान शीशमहल टीला स्थित नव निर्मित वाच टावर का निरीक्षण किया। इसके पश्चात फिरोजाबाद मार्ग स्थित नवीन गल्ला मण्डी स्थल का निरीक्षण करने के बाद  विकास खण्ड एत्मादपुर के अन्तर्गत आने वाले मॉडल हार्टीकल्चर विलेज वास बादाम में कृषकों के प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया। ग्राम में कृषक चौपाल लगाकर कृषकों से विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में संवाद किया।

इस दौरान उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज, डा० संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षक, राजकीय उद्यान,  अनूप कुमार चतुर्वेदी, जिला उद्यान अधिकारी, मैनपुरी, मनोज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, मथुरा एवं मण्डी समिति के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।  उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

-up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.