दिल्ली: उदयपुर और अमरावती हत्याकांड के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का धरना-प्रदर्शन

Regional

हिंदुओं को निशाना बनाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे ​​​​​

इस मार्च में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और कपिल मिश्रा भी शामिल हुए। वहीं उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर अवतार सिंह ने कहा कि इस ‘संकल्प मार्च’ के लिए आज कई हिंदू समूह सड़कों पर हैं। हम यहां हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हैं। उन पर तरह से निशाना या हमला नहीं किया जा सकता है। निशाना बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

कई रास्ते बंद कर दिए गए

इधर मार्च के कारण मध्य दिल्ली में कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर यात्रियों को सिकंदरा रोड, बाराखंभा रोड, कोपरनिकस मार्ग, फिरोज शाह रोड, भगवान दास रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग से बाहरी सर्किल कनॉट प्लेस से पटेल चौक और जनपथ तक रास्ता बंद होने का अलर्ट भी जारी किया।

नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर हुई हत्या

पहले उदयपुर में कन्हैयालाल के नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर उनकी हत्या कर दी गई थी। इसके कुछ दिनों बाद ही अमरावती में उमेश कोल्हे के फेसबुक पर नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर उनकी भी हत्या कर दी गई। हालांकि दोनों मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन हत्याओं को लेकर कई जगह लोग प्रदर्शन कर चुके हैं।

-एजेंसियां