जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय JNU कैंपस में कई जगहों पर ब्राह्मण-विरोधी नारे लिखे जाने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज़-2 की इमारत पर ब्राह्मण और बनिया समुदाय के ख़िलाफ़ नारे लिखे गए.
इस मामले पर जेएनयू प्रशासन की ओर से बयान भी आ गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई पर मौजूद बयान की कॉपी के अनुसार “वाइस चांसलर ने दीवारों और फ़ैकल्टी के कमरों में अज्ञात लोगों की ओर से नारे लिखे जाने की इस मामले का संज्ञान लिया है.
स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ के डीन और शिकायत कमेटी से जल्द से जल्द इसकी जांच करने और रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.”
जेएनयू ने कहा है कि वीसी शांतिश्री डी. पंडित ने विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस को एक बार फिर दोहराया है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.