कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने गाजा के हालात पर टिप्पणी करते हुए भारत सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए प्रियंका वाड्रा ने लिखा है, “ये कितनी निंदनीय और शर्मनाक उपलब्धि है… गाजा में दस हज़ार से अधिक लोग मार दिए गए हैं, इनमें से लगभग आधे बच्चे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ हर दस मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है, और अब ऑक्सीजन की कमी से छोटे-छोटे बच्चों को इन्कयूबेटर से हटाना पड़ा है और मरने के लिए छोड़ दिया गया है.”
प्रियंका वाड्रा ने लिखा- “और फिर भी, इस नरसंहार का समर्थन कर रहे लोगों की आत्मा को कोई झटका नहीं लगा है, कोई संघर्ष विराम नहीं हुआ है, और अधिक बम गिर रहे हैं, और अधिक हिंसा हो रही है, और अधिक लोग मारे जा रहे हैं और पीड़ा बढ़ रही है.”
भारत सरकार ने 7 अक्तूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद इसराइल का समर्थन किया था. भारत संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के ख़िलाफ़ लाये गए प्रस्ताव पर मतदान से भी दूर रहा था.
हालांकि भारत हमेशा कहता रहा है कि इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच विवाद बातचीत से ख़त्म किया जाना चाहिए और फ़लस्तीनियों के लिए अलग राष्ट्र बनना चाहिए.
भारत ने गाजा के लिए मानवीय मदद भी भेजी है. हालांकि भारत सरकार इसराइल के साथ खड़ी नज़र आती है. प्रियंका गांधी ने लिखा- “इस विनाश का समर्थन करने वाली सरकार को शर्म आनी चाहिए. आख़िर ये सब कब रुकेगा?”
Compiled: up18 News