नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई और पार्टी नेता राहुल गांधी की आगामी जर्मनी यात्रा पर भाजपा की आलोचना का करारा जवाब दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि विपक्ष के नेता की विदेश यात्रा पर सवाल क्यों किए जा रहे हैं, जबकि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना लगभग आधा समय विदेश यात्राओं में बिताते हैं।” प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है।
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अनुसार, राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भारतीय समुदाय से संवाद करेंगे और जर्मनी के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। इसी संदर्भ में भाजपा ने उन पर निशाना साधते हुए तंज कसा कि “राहुल गांधी विपक्ष के नहीं, पर्यटन के नेता हैं।”
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा कि संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चल रहा है, जबकि राहुल गांधी 15 दिसंबर से ही विदेश रवाना हो रहे हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि बिहार चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी विदेश में थे और बाद में ‘जंगल सफारी’ पर गए थे।
इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रियंका गांधी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा “मोदी जी अपने काम का आधा समय विदेश में बिताते हैं… फिर विपक्ष के नेता के विदेश जाने पर सवाल क्यों?”
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस, जर्मनी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के साथ इस दौरे में सैम पित्रोदा भी रहेंगे। राहुल गांधी की इस यात्रा को पार्टी विदेश में भारतीय समुदाय से जुड़ाव बढ़ाने की पहल के रूप में देख रही है।

