प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल 2023 के अपने आख़िरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात की. साल के अंतिम दिन रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 108वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को राम भजन हैशटैग से ट्वीट करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर को लेकर उत्साहित है और लोग अलग-अलग तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि पिछले कुछ दिनों से अयोध्या और श्री राम पर नए गाने और भजन बनाए गए. कई लोग नई कविताएं भी लिख रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भी कुछ भजनों और गीतों को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने कहा कि मेरे दिमाम में एक विचार आया कि इस तरह के गीतों और भजनों को एक कॉमन हैशटैग से क्यों न साझा किया जाए. मैं आपसे अपील करता हूं कि श्रीराम भजन हैशटैग से इन रचनाओं को अपने सोशल मीडिया पर साझा करें.
-एजेंसी