अमेरिका: व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने भी मनाई दिवाली

INTERNATIONAL

उन्होंने ट्वीट किया है, “इस दिवाली, हम यह याद रखें कि रोशनी में अंधकार को समाहित कर लेने की ताक़त है. अमेरिका किसी एक के ऊपर नहीं, बल्कि हम सब पर निर्भर है.रोशनी के इस त्योहार का जश्न मनाने वालों को: शुभ दिवाली.”

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने ट्विटर हैंडल से दिवाली का जश्न मनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वो आतिशबाज़ी का मज़ा लेती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में वो कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि- ‘यह परंपरा के बारे में है. यह संस्कृति के बारे में है. यह सालों पुरानी संस्कृति के बारे में है. अंधकार और रोशनी के बीच संतुलन के बारे में है. रोशनी के इस पर्व को मनाना, हम सभी को अंधकार से दूर जाने के लिए प्रेरित करता है.’

इस मौके पर नृत्य-संगीत के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

-एजेंसी