आगरा: फतेहपुर सीकरी में भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

Entertainment

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने बांधा शानदार समां, लाइव प्रस्तुति देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

आगरा: विश्व धरोहर दिवस 2022 के अवसर पर शाम को फतेहपुर सीकरी में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। जैसे ही अनूप जलोटा ने ‘लागी ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन’ भजन गया, श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। अनूप जलोटा की लाइव प्रस्तुति देखकर सभी लोग काफी उत्साहित दिखे।

विश्व धरोहर दिवस 2022 के अवसर पर एएसआई विभाग की ओर से फतेहपुरसीकरी स्मारक पर अनूप जलोटा की भजन संध्या हुई, जिसमें उनकी बेजोड़ प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में जाने माने गजल गायक सुधीर नारायण और सूफी कलाम की शानदार प्रस्तुतियां बेहद खास रहीं। इस मौके पर भजन सम्राट अनूप जलोटा को फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर व विधायक चौधरी बाबूलाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में भारतीय व विदेशी पर्यटकों को फ्री प्रवेश दिया। इसके साथ ही फतेहपुर सीकरी में सुबह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वहीं शाम को भजन सम्राट अनूप जलोटा की भजन संध्या हुई।

एडीए वीसी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम किया गया है। विश्व धरोहर दिवस के मौके पर देश की धरोहरों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया है।