मथुरा। केंद्र में 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भाजपा महासंपर्क अभियान के जरिए जनता के बीच जा रही है। महासंपर्क अभियान के लिए हर लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा का आयोजन किया जाना है। मथुरा में शनिवार को सेठ बीएन पोद्दार मैदान में होने वाली जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। इसके लिए भाजपा ने अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। शुक्रवार को भाजपा महानगर पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त अनुनय झा के साथ सभास्थल का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया।
भाजपा महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया के मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर मथुरा आएंगे। वह शनिवार को जहां भाजपा की महासंपर्क अभियान की जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही 6 वीं बोर्ड बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। साथ ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। अगले दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन में श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर में साधु संतों के साथ स्वल्पाहार करेंगे। इसके बाद नोएडा के लिए प्रस्थान करेंगे।
निरीक्षण के दौरान महानगर अध्यक्ष एवं महापौर विनोद अग्रवाल, महानगर प्रभारी अनिल चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री विनोद चौधरी, मुकेश वार्ष्णेय, चंद्रपाल कुंतल, अवधेश उपाध्याय, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, सुधांशु खंडेलवाल, पार्षद हनुमान पहलवान, प्रमोद बंसल, मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया, लवांशु वर्मा आदि मौजूद रहे।