विपक्ष की बैठक से पहले राहुल गांधी ने कहा, देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है

Politics

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने विपक्षी एकता की इस मुहिम पर तंज किया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ”पीएम पद के लिए कई दावेदार हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विपक्ष अकेले लड़ता है या फिर मिल कर. 2024 में लोग नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे.”

इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी विपक्षी एकता की बैठक के लिए पटना पहुंच गए.

क़रीब 18 विपक्षी दलों की यह बैठक 23 जून को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में होनी है. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइडेट के नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, और तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन शामिल होने वाले हैं.

Compiled: up18 News