माफिया अतीक से अब उमेश पाल हत्‍याकांड में पूछताछ की तैयारी, कार्यवाही शुरू

Regional

अपहरण केस में हुई थी सजा

पिछली बार माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज ले जाया गया था। तब यूपी पुलिस 26 मार्च की शाम को पौने छह बजे उसे लेकर निकली थी और 29 मार्च को देर शाम साढ़े सात बजे के करीब उसे साबरमती जेल छोड़ने आई थी।

ऐसी भी संभावना है कि यूपी पुलिस कोर्ट से वारंट लेकर उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में यूपी लेकर जाकर पूछताछ करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो अतीक अहमद से साबरमती जेल में भी पूछताछ हो सकती है। अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जून, 2019 में तब साबरमती जेल भेजा गया था जब यूपी की देवरिया जेल में अतीक अहमद ने मोहित जायसवाल नाम के एक बिजनेमैन की पिटाई करवाई थी। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था और वहां की जेल कई अधिकारी सस्पेंड हुए थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने माफिया अतीक को साबरमती में रखने को कहा था।

Compiled: up18 News