प्रमोद सावंत ने दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. राजधानी पणजी के निकट डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने प्रमोद सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. इसके अलावा उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ समारोह में हिस्सा लिया.
40 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 20 सीटें हासिल की थी. बीजेपी को एमजीपी और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है.
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.