महाराष्‍ट्र: राज्‍यसभा चुनाव में महा व‍िकास अघाडी की हार पर पोस्‍टरबाजी

Politics

महाराष्‍ट्र राज्‍यसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से जहां उसके समर्थक गदगद हैं वहीं महा व‍िकास अघाडी सरकार में शाम‍िल दल सेल्‍फ मोड में हैं। ऐसे में बीजेपी और उसके समर्थिक संगठन श‍िवसेना पर उद्धव सरकार पर हमलावर हैं।

रव‍िवार को छत्रपति संभाजी राजे के संगठन ‘स्वराज्य’ की तरफ से सेना भवन के पास एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर पर मराठी में लिखा गया कि..(हिंदी ट्रांसलेशन) आज एक बार फिर सिद्ध हो गया कि महाराष्ट्र हमारे बाप छत्रपति शिवाजी का है। छत्रपति शिवाजी के वंशज का अपमान करने का बदला लेने के लिए सभी विधायकों का दिल से धन्यवाद।

पोस्‍ट में आगे ल‍िखा है क‍ि राज्यसभा तो झांकी है, स्वराज्य में 2024 अभी बाकी है। इस पोस्टर के जरिए संभाजीराजे के समर्थकों ने शिवसेना पर उनके अपमान का बदला 2024 के चुनाव में लेने की धमकी दी है।

उधर, संभाजी राजे ने ट्वीट कर सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया लेकिन यह भी कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी के दफ़्तर के बाहर ऐसा पोस्टर लगाकर खुन्नस निकलना, यह ठीक नहीं है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.