आगरा: दुकान दार से विवाद करने वाले युवक पर चला पुलिस का चाबुक

Crime

आगरा। बुधवार को जैतपुर क्षेत्र के थाना चित्राहाट के गांव नगला इमली में एक दुकान दार से मारपीट करने का मामला सामने आया है

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गांव का ही युवक तेज सिंह दुकान पर कुछ सामान खरीद ने आया था उसी दौरान दुकान दार करन सिंह से कुछ सामना खरीद ने को लेकर विवाद हो गया था इस दौरान दुकान दार ने इस विवाद की सूचना पुलिस को दी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई

पुलिस ने दोनों की हरकतें आसपास के लोगों से पता की तो पता चला कि तेज़ सिंह और करन सिंह के बीच कुछ सामान को लेकर विवाद का मामला सामने आया है जिसमें तेज सिंह निवासी नंगला इमली को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई जहां पर आगे से झगड़ा न करने की चेतावनी देते हुए शांति भंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया है

एसओ चित्राहाट महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दुकान दार से विवाद करने वाले एक युवक का शांति भंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया है

-up18news