उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क में सुरक्षा व्यवस्था हाई टेक होने के बावजूद हाथी की मूर्ति चोरी होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि तांबे की 2 से ढाई किलो वजनी हाथी की मूर्ति चोरी हो गई है। वहीं अंबेडकर पार्क की सुरक्षा में लगे हेड कॉन्स्टेबल रियाज अहमद की ओर से गौतमपल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस
गौतमपल्ली थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि भीम राव अंबेडकर पार्क में बड़े बड़े फव्वारे लगे हुए हैं। उन्ही फव्वाहरे के नीचे हाथी की कई मूर्तियां लगी हुई हैं। उसमें एक मूर्ति बड़ी और एक छोटी लगी है। जिसमें से एक मूर्ति जो करीब 1 फिट ऊंची और डेढ़ फीट लंबी थी जिसका वजन दो से ढाई किलो के बीच था वो चोरी हो गई है। घटना 24/25 की रात्रि की बताई जा रही है। केस परसों दर्ज किया गया है। 1090 चौराहे स्थित चटोरी गली के पास अंबेडकर पार्क का गेट है वहीं का मामला है।
पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही जांच
उन्होंने बताया कि जहां से मूर्ति चोरी हुई है वहां पर पब्लिक का आना-जाना प्रतिबंध है और गेट भी बंद रहता है। वहां सिर्फ सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी, माली, प्लम्बर आ जा सकते हैं। उस पर्टिकुलर प्लेस में बराबर सुरक्षा रहती है। उन्होंने बताया कि जब वहां के सुरक्षाकर्मी से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वो उस वक्त शौच के लिये चला गया था। वहीं पुलिस का मानना है कि इस घटना को अंजाम देने में किसी बाहरी आदमी का हाथ नहीं लग रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.