पेशी के लिए गुजरात की जेल से लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में आए माफिया अतीक अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। विधायक राजू पाल की हत्या केस में पेशी पर आए अतीक ने कहा कि सीएम योगी ईमानदार और बहादुर हैं।
अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से कल रात को ही लखनऊ लेकर आया गया है। बसपा से विधायक रहे राजू पाल की हत्या का आरोप अतीक और उनके भाई अशरफ पर है। आज अतीक को सीबीआई की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस वैन में बैठे अतीक से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो वह सीएम योगी का गुणगान करने लगे।
पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक पर योगी सरकार का एक्शन जारी है। अभी तक प्रयागराज पुलिस अतीक की करीब एक हजार करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में भी अलग-अलग जगहों पर करोड़ों की संपत्ति पर ऐक्शन हुआ है। अतीक के करीबियों पर भी एक्शन हुआ है।