आगरा: सदर में सेना के ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, चार साल की बच्ची की मौत, हंगामा

Crime

आगरा: सदर थाना क्षेत्र के सोलंकी मार्केट चौराहे पर गुरुवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक आर्मी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर बैठी हुई एक 4 वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही सिविल पुलिस और सेना पुलिस मौके पर पहुंच गई। विवाद ना बढ़े आनन-फानन में पुलिस और सेना पुलिस ने बच्ची के शव को उसके परिजन के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला सदर थाना क्षेत्र के सोलंकी मार्केट चौराहे का है। बताया जाता है कि सेवला जाट निवासी जगदीश अपनी बेटी को जिला अस्पताल ले जा रहा था। उसकी बड़ी बेटी जिला अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा था। जगदीश ने बताया कि वह मधु नगर की ओर से बाइक से आ रहा था।

बाइक पर उसकी 4 साल की मासूम भी बैठी हुई थी। एक तरफ रोड पर ट्रैफिक लगने के चलते उसने गाड़ी को रॉन्ग साइड पर ले लिया। सेना के ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को दो बार ओवरटेक किया। वह जैसे तैसे बच गया।

लेकिन तीसरी बार ओवरटेक करते हुए उसने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बच्ची नीचे गिर गई और वह सेना की गाड़ी की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पीड़ित का कहना है कि बच्चे की मौत हो जाने के बाद भी सेना के जवान उस ट्रक को भगाकर ले गए। कुछ लोगों ने यह घटना देखी तो सेना के ट्रक के आगे गाड़ी लगा दी। कुछ देर हंगामा हुआ तो सदर थाना पुलिस और सेना पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामा ना बढ़े इसीलिए बच्ची के शव को तुरंत कपड़े में लपेटकर पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया गया।

पीड़ित जगदीश का कहना है कि उसे इस घटना में न्याय चाहिए। लेकिन ​जिस तरह से वर्दीधारियों ने उसके साथ व्यवहार किया, उससे लगता है कि सेना के उस ट्रक चालक पर कार्रवाई नहीं होगी और उसे इंसाफ नहीं मिल पाएगा।

इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका की मां बेसुध हो गई है और पूरा परिवार थाने पर बैठकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है।