आगरा: विवाहिता की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने ससुर समेत दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Crime

आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम नयापुरा में ससुरालियों ने विवाहिता को पहले तो मौत के घाट उतारा। उसके बाद आनन-फानन में गांव के पास ही 500 मीटर दूरी पर जंगल में ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतका के मां कस्तूरी देवी की ओर से मामला दर्ज कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने मृतका के ससुर और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार का जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह के मुताबिक थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खंडेर स्थित नयापुरा गांव के रहने वाले मुकेश पुत्र राजेंद्र की 25 वर्षीय पत्नी रेखा की संदिग्ध परिस्थितियों में 20 मार्च की रात मौत हो गई। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि मृतका के पति और ससुराल वालों ने उसे मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने जंगलों में जाकर चिता की राख से अवशेषों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं घटना के बाद ससुराली जन घर का ताला लगाकर फरार हो गए थे।

इस मामले में मृतका रेखा की मां कस्तूरी देवी ने पति सास ससुर देवर समेत ससुराली जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने अपनी तफ्तीश जारी रखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस ने मृतका रेखा के ससुर राजेंद्र पुत्र बाबूराम तथा पड़ोसी सीताराम पुत्र राजन सिंह निवासी नयापुरा खंडेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।