पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड को ‘एक्सीलेंस एवार्ड 2021’ से किया गया सम्मानित

Business

भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड के द्वारा दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पर लगातार 100 घंटे कार्य करके 50 किमी लंबाई की सड़क पर ‘डेन्स बिटुमिन मैकाडम’ (42666 मी.टन) कार्य करने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाये जाने पर ‘एक्सीलेंस एवार्ड’ से सम्मानित किया है।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत ‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सीलेंस एवार्ड-2021’ विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित किया गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिडला, केंद्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्रालय नितिन गड़करी, राज्यमंत्री, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय जनरल वीके सिंह द्वारा पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक योगेश कुमार जैन को यह ‘एक्सीलेंस एवार्ड’ देकर सम्मानित किया गया।

पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि यह वर्ल्ड रिकार्ड सड़क एवं परिवहन मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सक्रिय सहयोग एवं मार्गदर्शन से ही सम्भव हुआ है।

पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड गौरवान्वित है कि पिछले लगभग 25 वर्षा से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण एवं विकास के महत्वपूर्ण कार्य राष्ट्रहित एवं जनहित में कर रही है।

सरकार द्वारा मिले इस अवार्ड से पीएनसी इन्फ्राटेक लिमिटेड का उत्साहवर्धन होने के साथ-साथ भविष्य में और अधिक क्षमता के साथ कार्य करते हुए इससे भी उच्च रिकार्ड स्थापित करने की भी प्रेरणा मिलेगी।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.