कांग्रेस का आरोप: गुजरात में आज रोडशो करके पीएम ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया

Politics

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘रोडशो वाले मामले पर हम चर्चा कर रहे हैं। हम इसे बड़े स्तर पर उठाएंगे। हम देखेंगे कि क्या कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं।’ खेड़ा ने कहा कि अगर इस तरह के चुनाव प्रचार का सीधा प्रसारण चैनलों पर होता है तो इसका खर्च संबंधित पार्टी के खाते में जोड़ा जाना चाहिए।

चुनाव आयोग की क्या मजबूरी

कांग्रेस नेता खेड़ा ने पत्रकारों से कहा, ‘किसी भी व्यक्ति की वोट की कीमत उतनी ही होती है जितनी प्रधानमंत्री के वोट की होती है। प्रधानमंत्री वोट करने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोडशो करते हैं। चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि उसे कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता।’ उन्होंने कहा, ‘बड़ा अफसोस होता है कि चुनाव आयोग आंख मूंदकर बैठा हुआ है। यह आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। ऐसा लगातार किया जा रहा है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग संज्ञान लेगा लेकिन चुनाव आयोग डरा हुआ है।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमारे विधायक कांतिभाई खराड़ी लिखकर देते हैं कि उन्हें सुरक्षा चाहिए। रविवार रात में उन पर हमला होता है और वह किसी तरह बचते हैं। चुनाव आयोग खामोश रहता है। चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के इस्तेमाल को लेकर हमने चुनाव आयोग का रुख किया, लेकिन चुनाव आयोग चुप रहा। क्या चुनाव आयोग की तरफ से भाजपा को नोटिस गया?’
खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या हो रही है और इसमें प्रधानमंत्री शामिल हैं।’ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की चुप्पी को माफ नहीं किया जा सकता।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.