भाजपा के स्‍थापना दिवस पर बोले पीएम, नफ़रत से भरे और हताशा में जी रहे लोग कहते हैं “मोदी तेरी कब्र खुदेगी”

Exclusive

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि उन्होंने (विपक्ष) कभी ये सोचा नहीं था कि अनुच्छेद 370 एक दिन इतिहास बन जाएगा। वो बीजेपी के किए कामों को पचा नहीं पा रहे हैं। आज वो इतने हताश हो गए हैं कि अब खुलेआम कह रहे हैं “मोदी तेरी कब्र खुदेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि समाजिक न्याय के नाम पर कई राजनीतिक पार्टियों ने देश के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने जनता नहीं बल्कि अपने परिवारों का कल्याण सुनिश्चित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की कोख़ से जन्म लिया…ये लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मज़बूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है।

हनुमान जयंती का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को हनुमान जयंती और भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा हनुमान जी से प्रेरणा लेती है और जिस तरह हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं, उसी तरह भाजपा भ्रष्टाचारियों के प्रति कठोर है।

उन्होंने कहा कि हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं, जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी… लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं… भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने कहा कि मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों। जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।

कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही’ यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते। जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए।

मोदी ने कहा कि आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार बार जिक्र किया जाता है वो है- Can Do Attitude। अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे।

Compiled: up18 News