प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन (COP28) में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार रात दुबई पहुंचे. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)के अख़बार अल-एतिहाद को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है कि विकासशील देशों ने इस समस्या को पैदा नहीं किया है फिर भी हम सभी इस समस्या के हल में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन ये बिना वित्तीय और तकनीकी मदद के संभव नहीं है इसलिए मैं वैश्विक कोऑपरेशन की अपील करता हूं.
अख़बार से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत और संयुक्त अरब अमीरात ग्रीन फ्यूचर को आकार देने के लिए एक भागीदार के रूप में खड़े हैं. मेरा मानना है कि जलवायु कार्रवाई समानता, जलवायु न्याय, साझा दायित्वों और साझा क्षमताओं पर आधारित होनी चाहिए. इन सिद्धांतों पर चल कर ही हम एक ऐसे स्थायी भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं जिसमें कोई भी पीछे नहीं छूटेगा.”
COP यानी कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़. जो हर साल आयोजित किया जाता है. ये इस तरह का 28वां सम्मेलन है. ये जलवायु परिवर्तन पर दुनिया का एकमात्र बहुपक्षीय निर्णय लेने वाला प्लेटफॉर्म है, जिसमें दुनिया के हर देश शामिल होते हैं.
इस साल यूएई इसकी मेज़बानी कर रहा है. ये सम्मेलन 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा. इस सम्मेलन में कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने और एनर्जी ट्रांजिशन को बेहतर और तेज़ करने पर चर्चा होती है.
Compiled: up18 News