भारतीय नौसेना को मिला नया ध्‍वज, पीएम मोदी ने किया अनावरण

National

नए निशान से लाल रंग के सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटा दिया गया है. अब ऊपर बाईं ओर तिरंगा बना है.

दाहिनी ओर नीले रंग के बैकग्राउंड वाले एक अष्टकोण में गोल्डन कलर का अशोक चिह्न बना है.

इसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा हुआ है और एक एंकर बना हुआ है. असल में यह छत्रपति शिवाजी महाराज की शाही मुहर है.

इन सबके नीचे संस्कृत में ‘शं नो वरुणः’ यानी ‘जल के देवता वरुण हमारे लिए शुभ हों.’

-एजेंसी