उत्तराखंड में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले CDS बिपिन रावत की चर्चा की और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उत्तराखंड के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी खूब सियासत की थी.
मोदी ने कहा, इसी कांग्रेस पार्टी के नेता ने बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था. ये है देश के सैनिकों के लिए इन लोगों की नफ़रत. आज अगर वोट के लिए ये लोग जनरल रावत का सियासी इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो उन्हें जवाब देने की ज़िम्मेदारी उत्तराखंड के लोगों की है.
पिछले साल आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टॉफ़ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई थी. इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत और हेलिकॉप्टर में सवार रहे 12 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी.
उत्तराखंड में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने सेना को लेकर कांग्रेस के रवैए पर भी सवाल उठाए. मोदी ने कहा, उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते, सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है. जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे. दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगे थे.
उन्होंने कहा कि इतने सालों तक ये सत्ता में थे, लेकिन वन रैंक वन पेंशन को लेकर झूठ बोलते रहे. मोदी ने कहा कि ये हमारी ही सरकार है जिसने वन रैंक, वन पेंशन की व्यवस्था लागू की. ये भी भाजपा सरकार ही है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में ‘सैन्य धाम’ बना रही है.
-एजेंसियां