कर्नाटक में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस का आतंक और आतंकवाद से पुराना रिश्ता

National

PM मोदी ने कांग्रेस को याद दिलाया बाटला हाउस एनकाउंटर

चित्रदुर्ग की रैली के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस को बाटला हाउस एनकाउंटर की याद दिला दी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का आतंक और आतंकवाद से पुराना रिश्ता रहा है। पीएम मोदी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का है। जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता के आंखों में आतंकियों के मर जाने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। मोदी ने कहा कि जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

बजरंग दल पर बैन को लेकर बोले CM सरमा

कर्नाटक के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सवाल खड़े किए। घोषणा पत्र में बजरंग दल और पीएफआई पर बैन के दावे पर सरमा ने कहा कि केरल में कांग्रेस ने मुस्लिम लीग से गठबंधन किया। पहले इन लोगों ने पीएफआई पर बैन की बात क्यों नहीं की? कांग्रेस ने पीएफआई नेताओं के केस वापस क्यों लिए। अब ये लोग बजरंग दल पर बैन की बात कर रहे हैं। सरमा ने कहा कि यह घोषणा पत्र एक सेकुलर पार्टी का नहीं हो सकता है। कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस का यह घोषणा पत्र तो पीएफआई के घोषणा पत्र जैसा है।

Compiled: up18 News