CBI के हीरक जयंती समारोह में बोले PM मोदी, लोकतंत्र के लिए भी बड़ा खतरा है “भ्रष्टाचार”

Exclusive

पीएम मोदी ने सीबीआई की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीबीआई न्याय के ब्रांड के रूप में जाना जाता है। सीबीआई के अनेक उपलब्धियां हैं और इसे अब और मजबूत किया जा रहा है। सीबीआई पर जनता का काफी भरोसा है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि लोग किसी भी मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए आंदोलन करते हैं।

मोदी ने कहा कि जब सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार होता है तो वह लोकतंत्र को फलने फूलने नहीं देता। भ्रष्टाचार के कारण भाई-भतीजावाद और परिवारवाद को बढ़ावा मिलता है। ऐसी स्थिति में राष्ट्र का सामर्थ्य प्रभावित होता है। जब राष्ट्र का सामर्थ्य प्रभावित होता है तो इसका असर विकास पर होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई को भरोसा देते हुए कहा कि आपको (CBI) कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं। बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। 10 साल पहले ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करने की होड़ लगी थी। उस दौरान बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन आरोपी डरे नहीं क्योंकि सिस्टम उनके साथ खड़ा था। 2014 के बाद हमने भ्रष्टाचार, कालेधन के खिलाफ मिशन मोड में काम किया है।

कब हुई सीबीआई की स्थापना: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI) की स्थापना 1941 के स्पेशल पुलिस स्टेबलिशमेंट के तहत 1 अप्रैल 1963 को हुई थी। इसका मुख्‍यालय दिल्ली में है एवं वर्तमान में इसके डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल हैं। 3 अप्रैल 2023 को सीबीआई के पुणे, शिलांग और नागपुर ऑफिस का भी पीएम मोदी ने शुभारंभ किया।

Compiled: up18 News