वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी सहित कई नेताओं ने की अगवानी

National

एयरपोर्ट से शहर तक सड़क किनारे लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 2:53 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई नेता एयरपोर्ट पर अगवानी के लिए पहुंचे।  प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग द्वारा अपहरान 3:05 बजे रवाना हुआ। एयरपोर्ट मुख्य गेट से लगायत भारी संख्या में कार्यकर्ता कतार बद्ध होकर फूल वर्षा के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप बजती रही और प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। वहीं कार्यकर्ता जोश से लबरेज हर हर महादेव के नारे लगाते रहे।

इस दौरान प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए बाबतपुर ब्रिज एन एच 56 की तरफ आगे बढ़ता रहा। प्रधानमंत्री के अभिवादन से आम कार्यकर्ता प्रभावित रही और प्रसन्न रही। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा की आज हमलोगों का आना सफल रहा प्रधानमंत्री इतने पास से हमलोंगो का अभिवादन किए हमालोंगो के लिए बहुत खुशी की बात है।

एयरपोर्ट के एप्रन पर आगवानी करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,कैबिनेट मंत्री और विधायक अनिल राजभर, विधायक पिंडरा अवधेश सिंह, अजागरा विधायक त्रिभुवन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एयरपोर्ट मेन गेट के बाहर कतार बद्ध होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री जेपी दुबे, हौशीला पांडे, ब्लाक प्रमुख हरहुआ विनोद उपाध्याय बब्बू, अरुण मिश्रा बबलू, रविशंकर मिश्रा, दुर्गेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, संदीप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि काशी यात्रा में पीएम मोदी काशी और तमिलनाडु के रिश्ते को प्रगाढ़ करने वाले काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। गंगा तट से ही वे हरी झंडी दिखाकर कन्याकुमारी से वाराणसी की विशेष ट्रेन को भी रवाना करेंगे। अगले दिन दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत सहित चार ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे।

एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.