अंडमान के 21 द्वीपों को पीएम मोदी ने दिया परमवीर चक्र विजेताओं का नाम

National

पीएम मोदी ने कहा, “अंडमान की ये धरती वो धरती है जहां पहली बार तिरंगा फहराया गया था. जहां पहली बार स्वतंत्र भारत की सरकार बनी. आज नेताजी सुभाष बोस की जयंती है, देश इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है.”

“सावरकर और देश के लिए लड़ने वाले कई अन्य नायकों को अंडमान की इस भूमि पर कैद कर रखा गया था. 4-5 साल पहले जब मैं पोर्ट ब्लेयर गया था, तब मैंने वहां के तीन मुख्य द्वीपों को भारतीय नाम समर्पित किए थे. ”

“जिन 21 द्वीपों को आज नए नाम मिल गए हैं, उनके नामकरण में कई संदेश छिपे हैं. संदेश एक भारत, श्रेष्ठ भारत का है,यह संदेश हमारे सशस्त्र बलों की वीरता का है.”

Compiled: up18 News