प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर कहा कि 21 द्वीपों के नए नाम में कई संदेश शामिल होंगे. पीएम मोदी अंडमान निकोबार में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए 21 अनाम द्वीपों को नाम दिया और परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले जवानों को नाम की घोषणा की.
पीएम मोदी ने कहा, “अंडमान की ये धरती वो धरती है जहां पहली बार तिरंगा फहराया गया था. जहां पहली बार स्वतंत्र भारत की सरकार बनी. आज नेताजी सुभाष बोस की जयंती है, देश इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है.”
“सावरकर और देश के लिए लड़ने वाले कई अन्य नायकों को अंडमान की इस भूमि पर कैद कर रखा गया था. 4-5 साल पहले जब मैं पोर्ट ब्लेयर गया था, तब मैंने वहां के तीन मुख्य द्वीपों को भारतीय नाम समर्पित किए थे. ”
“जिन 21 द्वीपों को आज नए नाम मिल गए हैं, उनके नामकरण में कई संदेश छिपे हैं. संदेश एक भारत, श्रेष्ठ भारत का है,यह संदेश हमारे सशस्त्र बलों की वीरता का है.”
Naming of 21 islands of Andaman & Nicobar Islands after Param Vir Chakra awardees fills heart of every Indian with pride. https://t.co/tKPawExxMT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2023
Compiled: up18 News