प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के साइंस सिटी गए तो उनका सामना ‘रोबोट चायवाला’ से भी हुआ। वहां एक नहीं, रोबोट की पूरी फौज खड़ी थी। पीएम के पहुंचने पर रोबोट ने उनका वेलकम किया फिर एक रोबोट मोदी के पास चाय और सैंडविच लेकर आ गया। जैसे घर में किसी मेहमान के आने पर हम पकवान सर्व करने दौड़ पड़ते हैं कुछ उसी भूमिका में आज रोबोट खड़े दिखे। पीएम ने बड़ी बारीकी से रोबोट की तमाम भूमिकाओं और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की।
रोबोट की फौज में PM
पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह साइंस सिटी में वक्त बिताया और रोबोटिक्स गैलरी की शुरुआत रोबोटिक्स की क्षमता को महसूस करने के साथ हुई। यह देखकर खुशी हुई कि कैसे टेक्नोलॉजी युवाओं में जिज्ञासा जगा रही है।
वहां स्पेस रोबोट भी मिला
चंद्रयान-3 मिशन के तहत अपने दो दूत चांद पर सोए हुए हैं। विक्रम और प्रज्ञान के उठने का इंतजार बड़ी बेसब्री से हो रहा है। आज गुजरात में पीएम ने डीआरडीओ के कई रोबोट देखे। एग्रीकल्चर रोबोट और स्पेस रोबोट की भूमिका भी देखी। पीएम ने कहा कि साफ है कि हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाने की इनमें जबर्दस्त क्षमता है।
नाश्ता ले आया रोबोट
पीएम मोदी, गुजरात के सीएम और गवर्नर एक लाइन में बैठे थे और रोबोट उनके नाश्ते का इंतजाम करके ले आया। उसने दोनों हाथों से ट्रे पकड़ी थी और बिल्कुल सही जगह पर मुड़ा। पीएम के आगे ट्रे को बढ़ा दिया और मोदी ने चाय का एक कप उठा लिया।
Compiled: up18 News