गुजरात के साइंस सिटी में रोबोट की पूरी फौज से मिले पीएम मोदी, चाय-नाश्‍ता भी लाया रोबोट

Exclusive

रोबोट की फौज में PM

पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह साइंस सिटी में वक्त बिताया और रोबोटिक्स गैलरी की शुरुआत रोबोटिक्स की क्षमता को महसूस करने के साथ हुई। यह देखकर खुशी हुई कि कैसे टेक्नोलॉजी युवाओं में जिज्ञासा जगा रही है।

वहां स्पेस रोबोट भी मिला

चंद्रयान-3 मिशन के तहत अपने दो दूत चांद पर सोए हुए हैं। विक्रम और प्रज्ञान के उठने का इंतजार बड़ी बेसब्री से हो रहा है। आज गुजरात में पीएम ने डीआरडीओ के कई रोबोट देखे। एग्रीकल्चर रोबोट और स्पेस रोबोट की भूमिका भी देखी। पीएम ने कहा कि साफ है कि हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाने की इनमें जबर्दस्त क्षमता है।

नाश्ता ले आया रोबोट

पीएम मोदी, गुजरात के सीएम और गवर्नर एक लाइन में बैठे थे और रोबोट उनके नाश्ते का इंतजाम करके ले आया। उसने दोनों हाथों से ट्रे पकड़ी थी और बिल्कुल सही जगह पर मुड़ा। पीएम के आगे ट्रे को बढ़ा दिया और मोदी ने चाय का एक कप उठा लिया।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.