मंगलुरु में पीएम मोदी ने 3800 करोड़ रुपए की मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसके बाद उन्होंने एक सम्मेलन को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी।
न्यू मंगलुरु पोर्ट पर 280 करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन
पीएम मोदी ने जिन बड़े प्रोजेक्टों को लॉन्च किया उसमें एक न्यू मंगलोर पोर्ट अथॉरिटी द्वारा शुरू किए गए कंटेनरों और अन्य कार्गो को संभालने के लिए मशीनीकरण के लिए परियोजना भी शामिल है। इस परियोजना में 280 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। इस परियोजना के शुरू होने से मैकेनाइज्ड टर्मिनल से कार्यकुशलता बढ़ेगी। समय बचने से कारोबारी माहौल को बढ़ावा मिलेगा।
बुनियादी ढांचे के विकास से नए रोजगार पैदा कर सकेंगेः मोदी
मंगलुरु में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है, क्योंकि यह विकसित भारत का मार्ग है। बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से हम नए रोजगार पैदा कर सकते हैं और नए अवसर पैदा कर सकते हैं। आयुष्मान भारत ने यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है कि गरीब गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल कर सकें और उनके परिवार चिकित्सा खर्चों के कारण कर्ज में न डूबें। दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना के साथ, हमने स्वास्थ्य सेवा को जमीनी स्तर पर ले लिया है।
हरित विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रहा है भारतः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी में भारत ‘हरित विकास’ के विजन के साथ आगे बढ़ रहा है। कर्नाटक की रिफाइनरियों में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक इस उद्देश्य के अनुरूप है। अमृत काल के दौरान, भारत हरित विकास और हरित नौकरियों की मानसिकता के साथ आगे बढ़ रहा है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रोग्राम के जरिए हम कर्नाटक में कारीगरों के लिए बाजार के अवसर खोल सकेंगे। मेक इन इंडिया की सफलता, भारत के विकास के लिए निर्यात बढ़ाना महत्वपूर्ण है। इसका समर्थन करने के लिए हम बेहतर लॉजिस्टिक्स के लिए बुनियादी ढांचा विकसित कर रहे हैं। नया भारत नए अवसरों की भूमि है।
अगले साल कर्नाटक में चुनाव, मोदी का दौरा पार्टी को करेगा मजबूत
उल्लेखनीय हो कि पीएम मोदी की कर्नाटक यात्रा के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मोदी का दौरा पार्टी में नई ऊर्जा डाल सकता है। भाजपा ने राज्य की कुल 224 विधानसभा सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इस समय राज्य में बीजेपी की सरकार है। बीते दिनों बीजेपी की संसदीय कार्यसमिति में भी कर्नाटक के दिग्गज बीजेपी नेता येदियुरप्पा को जगह दी गई थी।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.