17 सालों से जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के परिजनों पर चल रहे हैं 80 केस

Regional

ईडी ने भी दर्ज किया है केस

यूपी पुलिस के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है। दो हफ्ते पहले ईडी ने गाजीपुर से बसपा सांसद मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी से जुड़े एक परिसर में छापेमारी भी की थी।

यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी, उसके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों की 448.98 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। सरकार ने निर्माण में अनियमितताओं का हवाला देते हुए गाजीपुर जिले में परिवार के स्वामित्व वाले एक होटल को भी ध्वस्त कर दिया था। मऊ में एक सांप्रदायिक दंगा मामले में सरेंडर करने के बाद से अंसारी अक्टूबर 2005 से जेल में है, इन दंगों में सात लोगों की मौत हो गई थी।

-एजेंसी