गुजरात के मेहसाणा में PM मोदी ने किया विभिन्न परियोजनाओं उद्घाटन व शिलान्यास, बनासकांठा में रोड शो

National

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘31 अक्तूबर का दिन हमारे लिए इसलिए खास है क्योंकि सरदार बल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ था। हम सरदार पटेल के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। आने वाली पीढ़ियां सरदार पटेल की प्रतिमा को देखेंगी लेकिन झुकेंगी नहीं, उनका सिर ऊंचा रहेगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘गोविंद गुरुजी का पूरा जीवन भारत की आजादी और आदिवासी समुदाय की सेवा के लिए बीता। उनकी सेवा और राष्ट्रीयता इतनी प्रबल थी कि उन्होंने बलिदानों की परंपरा शुरू की और वे बलिदानों के प्रतीक बन गए। पिछले वर्ष हमारी सरकार ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया।’

मेहसाणा में पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां आने से पहले मुझे अंबाजी मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला। ‘गब्बर’ (अंबाजी गांव के पश्चिम में एक छोटी पहाड़ी) को विकसित किया जा रहा है। मैंने कल मन की बात में इसके बारे में बात की थी। साथ ही आज 6000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की है। ये परियोजनाएं किसानों को मजबूत करेंगी। इनसे पूरे देश से कनेक्टिविटी बनेगी। इन परियोजनाओं से मेहसाणा के आसपास के सभी जिले लाभान्वित होंगे।’

इससे पहले बनासकांठा में पीएम मोदी ने एक रोड शो किया। उसके बाद उन्होंने अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.