PM मोदी ने देश की पहली रैपिड एक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ को दिखाई हरी झंडी

National

इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.

शनिवार 21 अक्टूबर से यह आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगा. पहले चरण में नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलेगी. पहले फेज में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शुरू किए गए हैं.

पूरी तरह से ऑपरेशनल होने के बाद रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन 15 से 17 मिनट में पूरी करेगी. फिलहाल हर पंद्रह मिनट पर ट्रेन की फ्रीक्वेंसी रखी गई है. ट्रेन हर स्टेशन पर 30 सेकेंड के लिए रुकेगी.

Compiled: up18 News