मिजोरम हादसे पर PM मोदी ने किया दुःख प्रगट, पीड़ित परिवारों को 2 लाख की सहायता राशि देने का एलान

National

पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है और साथ ही मरने वालों के परिवार को दो लाख रुपये की मदद राशि देने का एलान किया है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा- “मिज़ोरम में हुई पुल दुर्घटना से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, और कामना करता हूं कि घायल जल्दी स्वस्थ हों.”

“बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.”
पुलिस ने बताया है कि मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 मज़दूरों की मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया “घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, आइज़ॉल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास यह घटना घटी. उस वक़्त 35 से 40 कर्मचारी वहां मौजूद थे.”

Compiled: up18 News