एशियन गेम्स में भारत के प्रदर्शन को पीएम मोदी ने बताया ‘गर्व का पल’

National

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, “71 मेडल के साथ हम अपने अभी तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का जश्न मना रहे हैं. ये हमारे एथलीटों के बेजोड़ समर्पण, साहस और खेल भावना का साक्षी है. हर मेडल कड़ी मेहनत और लगन के सफ़र को दिखाता है. पूरे देश के लिए गर्व का पल. हमारे एथलीटों को बहुत शुभकामनाएं.”

अभी तक भारत ने एशियन गेम्स में 71 मेडल जीत लिए हैं. इनमें से 16 स्वर्ण पदक, 26 रजत और 29 कांस्य पदक हैं. कई स्पर्धाओं में भारत के मेडल सुनिश्चित हैं.

मेडल तालिका में चीन सबसे आगे हैं. चीन के खाते में अभी तक 160 गोल्ड मेडल हैं. वहीं, जापान 33 स्वर्ण पद के साथ दूसरे नंबर पर और रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया 32 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है.

Compiled: up18 News