दूसरी बार फ़्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने पर मैक्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई

National

इमैनुएल मैक्रों को एक बार फिर से फ़्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “दोबारा फ़्रांस का राष्ट्रपति बनने पर मेरे दोस्त इमैनुएल मैक्रों को बधाई! मैं भारत-फ़्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की आशा करता हूं.” इमैनुएल मैक्रों ने धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन को हराया है.

मैक्रों की जीत पर यूरोपीय देशों के शीर्ष नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दिए हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी मैक्रों की जीत का स्वागत किया है. फ़्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में इस बार केवल 72 फीसदी मतदान हुआ, जो कि सन् 1969 के बाद से सबसे कम है.

इमैनुएल मैक्रों एक बार फिर से फ्रांस के राष्ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मरीन ली पेन को हराया है.
धुर दक्षिणपंथी नेताओं में अब तक के सबसे ज़्यादा वोट पाने के बावजूद मरीन ली पेन राष्ट्रपति चुनाव हार गईं.
मैंक्रों को 58.55 फीसदी वोट मिले जबकि पेन को 41.45 फीसदी.

जीत के बाद मैक्रों ने एफिल टावर के पास समर्थकों से कहा कि अब चुनाव समाप्त हो गया है, वह “सभी के लिए राष्ट्रपति” होंगे.

हारने के बावजूद ली पेन ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें मिला वोट शेयर ही उनकी सबसे बड़ी जीत है. मैक्रों की जीत पर यूरोपीय देशों के शीर्ष नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दिए हैं.

फ्रेंच वोटरों से मैक्रों को वोट देने की अपील करने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी फ्रांस के राष्ट्रपति को अपना “सच्चा दोस्त” बताते हुए बधाई दी है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी मैक्रों की जीत का स्वागत किया है.

फ़्रांस के राष्ट्रपति चुनावों में इस बार केवल 72 फीसदी मतदान हुआ, जो कि सन् 1969 के बाद से सबसे कम है.

-एजेंसियां