UCC और तीन तलाक पर पार्टी कार्यकताओं के सवालों का PM मोदी ने दिया जवाब

National

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनसे एक-एक कर सवाल पूछे और पीएम मोदी ने उनका जवाब दिया.
इसी सवाल-जवाब के सिलसिले में यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी ज़िक्र आया और ट्रिपल तलाक़ का भी

एक महिला कार्यकर्ता ने पीएम मोदी से पूछा, ”वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. पहले हमने देखा था कि ये सभी तीन तलाक़ का बहुत विरोध कर रहे थे और अब यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी विरोध कर रहे हैं. ऐसे में मुस्लिम भाई-बहनों को काफ़ी भ्रम हो रहा है. उन्हें कैसे समझाएं”?

जवाब में पीएम मोदी ने कहा,” मुझे लगता है कि जो भी तीन तलाक़ के पक्ष में बातें करते हैं, इसकी वकालत करते हैं, वो मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं.”

”अगर तीन तलाक इस्लाम का एक महत्वपूर्ण सिद्धांत है, तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया और बांग्लादेश में तीन तलाक क्यों नहीं है”?

”दुनिया के सभी मुस्लिम बहुल देशों में तीन तलाक़ को ख़त्म कर दिया गया है. मैं परसो मिस्र में था और यहां आज से अस्सी-नब्बे साल पहले तीन तलाक़ की प्रथा को समाप्त कर दिया.”

”मैं जानता हूं कि मेरी सभी मुस्लिम बहनें और बेटियां भाजपा के साथ खड़ी रहती हैं, मोदी के साथ खड़ी रहती हैं.”

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर क्या बोले?

आज कल यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है.

आप मुझे बताइए कि एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक क़ानून हो और दूसरे के लिए दूसरा क़ानून हो, तो क्या वो घर चल पाएगा क्या? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा?

भारत के संविधान में भी सभी नागरिकों को समान अधिकार की बात कही गई है.

Compiled: up18 News