ब्राजील: अमेजन के जंगल में हुआ दुर्घनाग्रस्त विमान, सभी 14 यात्रियों की मौत

INTERNATIONAL

अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण विमान उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वो लैंड करने की कोशिश कर रहा था.

हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. इसमें चालकदल के दो सदस्यों के अलावा 12 यात्री थे जिनमें से कुछ पर्यटक बताए जा रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार अमेज़ोनास के सुरक्षा अधिकारी विनिसियस अलमेड़ा ने बताया- “छोटे विमान के पायलट भारी बारिश के बीच शहर के पास पहुंचे थे, यहां उस वक्त विज़िबिलिटी काफी कम थी.”

“ऐसा लगता है कि अनजाने में वो रनवे के बीच में लैंड करने की कोशिश कर रहे थे. इससे प्लेन पूरी तरह लैंड हो उससे पहले ही रनवे की पट्टी ख़त्म हो गई और विमान हादसे का शिकार हो गया.”

समाचार एजेंसी के अनुसार सभी यात्री ब्राज़ीलीयाई मूल के बताए जा रहे हैं जो बार्सेलोस में स्पोर्ट फिशिंग के लिए जा रहे थे.

प्रदेश के गवर्नर विल्सन लीमा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि “हादसे के वक्त से हमारी टीमें राहत कार्य में लगी हैं, वो सभी ज़रूरी मदद मुहैय्या करवा रही हैं.”

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मानुस एरोटैक्सी एयरलाइन ने एक बयान जारी कर हादसे की पुष्टि की है और वो हादसे की कारणों की जांच कर रही है. हालांकि एयरलाइन ने हादसे में मारे गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Compiled: up18 News